दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर, मां बाराही देवी रेलवे स्टेशन किया गया

Share:


जतिन कुमार चतुर्वेदी ।

प्रतापगढ़। स्टेशन के बोर्ड पर दांदूपुर का नाम हटाकर माँ बाराही देवी धाम के नाम से किया गया नामकरण, रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है ,लोगों का कहना है कि मां बाराही देवी रानीगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों की कुलदेवी हैं।
रानीगंज के लोकप्रिय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि मां बाराही देवी रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की।
कुलदेवी हैं उनकी कृपा सभी क्षेत्र के लोग खुशहाल हैं और उनकी कृपा से क्षेत्र में हो रहा है चौमुखा विकास क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटा हाजी रहता हूं ,जनता की सेवा से बढ़कर हमारे लिए कुछ भी नहीं है।

और विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे भ्रष्टाचारी नेता है जोकि पूर्व में सत्ता रहने के बाद भी रानीगंज विधानसभा में कोई काम नहीं किया
जनता से झूठ बोलना जनता को ठगना और जनता को गुमराह यही सब काम रहा है उनका और विधायक ने कहा कि उन के काले कारनामे का पूरा काला चिट्ठा हमारे पास मौजूद है
सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि दादूपुर स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही देवी होना एक ऐतिहासिक कार्य है।


Share: