स्कॉर्पियो के धक्के से एनएच 98 मुख्य मार्ग पर साइकल सवार युवक की मौत

Share:

बेनीमामधव सिंह।

मेदिनीनगर(पलामू): नावा बाजार एनएच 98 मुख्य पथ पर बुधवार को स्कॉर्पियो जेएच जिरो थ्री एम 0803 के धक्के से साइकिल सवार भोला भुईया के पुत्र ललन भूईया उम्र करीब 25 वर्ष  की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास व  ASI प्रदुमन पासवान सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए  मेदनीनगर अस्पताल भेज दिया। गया ।थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के सूझबूझ से  स्कॉर्पियो वाहन छतरपुर थाना में पकड़ा गया ।

मालूम हो कि सदन भुईया अपने ससुराल नावा बाजार थाना के इटको से  साइकल से अपने घर जा रहा था।


Share: