प्रयागराज में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के पैतृक मकान पर बमबाजी, फैली सनसनी

Share:

प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायरड जज अशोक भूषण के पैतृक मकान पर बमबाजी करने का मामला सामने आया है। कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में स्थित मकान पर एक के बाद एक दो बम फोड़ने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। 

रिटायरड जज अशोक भूषण

जज के मकान पर बमबाजी की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। कई थानों की फोर्स लेकर डीआईजी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। देर रात तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। अफसरों का कहना है कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं

न्यायमूर्ति अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज हैं। वह परिवार समेत कैंट क्षेत्र के अशोक नगर में रहते हैं। उनका पैतृक मकान कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में है। जहां उनके भाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार समेत रहते हैं। 

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे के करीब परिवार के सभी लोग घर के भीतर अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज आई। वह भागकर बाहर आए तो पता चला कि उनके मकान की दीवार पर बम फोड़ा गया है। घटना से सनसनी फैल गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। कर्नलगंज के साथ ही जार्जटाउन, दारागंज व शिवकुटी थाने की फोर्स मौके पर बुला ली गई। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कुछ ही देर में पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया। 

मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस अफसर लौट गए। रिटायर जज के भाई ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनका किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं है। 

फिलहाल उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

मौके पर जांच पड़ताल की गई। फोरेंसिक टीम की जांच में छर्रा या अन्य विस्फोटक पदार्थ के अवशेष नहीं मिले हैं। स्थानीय पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है।
 


Share: