मानवाधिकार जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किए गए बसंत श्रीवास्तव

Share:

ब्यूरो- अमित कुमार गर्ग।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय मानवाधिकार परिवार(अंतर्राष्ट्रीय संगठन)के तत्वाध्यान में गोमती नगर लखनऊ में स्थित है उत्तर प्रदेश उर्दू अकैडमी के सभागार में संपन्न हुई मानवाधिकार वार्षिक अधिवेशन एवं मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम में अध्यक्ष(पूर्वी जोन)उत्तर प्रदेश बसंत कुमार श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय मोहसिन रजा जी ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
विदित है कि भारतीय मानवाधिकार परिवार हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अधिवेशन आयोजित करता है जिसमें देश के गणमान्य शख्सियत के उपस्थिति में विदेश में फैले हुए संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ देश के पदाधिकारियों में से ऐसे पदाधिकारियों को चुनता है जो मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हैं।अधिवेशन में संबोधित करते हुए राजेश सिंह बग्गा,कानून मंत्री माननीय बृजेश पाठक की पत्नी समाजसेवी नम्रता पाठक, मशहूर चिकित्सका ज्योत्शना,सहकारी बैंक के अध्यक्ष मानसिंह,राष्ट्रीय पदाधिकारी इरफान उल्लाह खान,विश्व मोहन शुक्ला,शिव कैलाश नाथ तिवारी,पार्षद शशि गुप्ता,कार्यालय प्रभारी अर्चना शर्मा के साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए आह्वान किया।कार्यक्रम का सफल संचालन इंद्रनाथ भट्टाचार्य ने किया।

देवेंद्र प्रताप सिंह,अनुपम शुक्ला, भगवतशरण,शुभांक श्रीवास्तव,जुगला शरण, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, सुहेल अहमद खान,समीम खान, हबीबुर्रहमान,असजद रजा खान,समीम खान,नंदलाल श्रीवास्तव,अफजाल हामिद मलिक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर माला पहनाकर बधाई दिया।


Share: