कोविड पॉजिटिव होने की लगाएं रिपोर्ट, वर्ना नहीं मिलेगा मुआवजा
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज: 14 मई ,2021 । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में जान गंवाने वाले हर कर्मचारी को मुआवजा नहीं मिलेगा। शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजे के हकदार केवल वही लोग होंगे जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। ऐसे में जिन 74 लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें अपनी कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी। पंचायती राज विभाग 25 मई तक सभी फॉर्म की स्क्रूटनी करेगा। स्क्रूटनी के बाद आए आवेदनों की संख्या कम भी हो सकती है।
तमाम ऐसे लोगों ने भी आवेदन किया है जिन्हें पहले से ही कोई बीमारी थी। ऐसे लोग मुआवजा पाने वालों की श्रेणी में नहीं आएंगे। ऐसे में जो लोग कोरोना संक्रमित रहे हैं, उनके परिजनों को मुआवजा राशि के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट लगानी होगी। इसके बाद आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। जिला पंचायती राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि मुआवजे के लिए आवेदन आए हैं। स्क्रूटनी की जा रही है। स्क्रूटनी के बाद सभी की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।