उत्तराखंड में चिड़ियों और तितलियों की जनसंख्या घटी
जयति भटाचार्य ।
उत्तराखंड के पहाड़ों में जंगल की आग ने तबाही मजायी हुई है। इसकी एक बहुत बड़ी कीमत पक्षियों और तितलियों को जुकानी पड़ रही है। बर्डवाचर कहतें हैं कि इनकी जनसंख्या में कमी नजर आ रही है।
प्र्यटक इनकी फोटो खींचने के लिए जंगलों में जा रहे हैं परंतु इस साल इनकी संख्या बेहद कम है। प्र्यटकों के अनुसार जंगलों में धूएं की वजह से इनकी संख्या में कमी आई होगी। शीत ऋतु से पहले इनकी संख्या अधिक थी। विषेशज्ञों के अनेसार जंगलों की आग और जंगलों मेंमानव गतिविधि इसके लिए जिम्मेदार है।