मस्जिद में मिले कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने जांच के लिए अस्पताल भेजा

Share:

वाराणसी,12 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोेरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन और जिला प्रशासन के तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद लोग चेत नही रहे। रविवार को ऐसा ही नजारा एक बार फिर  रामनगर कस्बे में देखने को मिला। पुलिस को सूचना मिली कि थाने के सामने स्थित मस्जिद में कोरोना संक्रमित को कुछ लोग छिपाये हुए है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी ने बंद मस्जिद का ताला खुलवाया तो उसमें बबुरी चंदौली का एक व्यक्ति मिला। पुलिस ने तत्काल उसे एम्बुलेंस से पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया। 
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि थाने के सामने स्थित मस्जिद में रह रहे कुछ लोग खांसते देखे गये। इसके बावजूद उन्हें इलाज के लिए मस्जिद के लोग नही भेज रहे थे। कोरोना से संक्रमित होने की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। अफसरों ने मस्जिद के मौलवी को हिदायत दी कि जब कोई अंदर रहे तो ताला बंद नहीं होना चाहिए। साथ ही मस्जिद में आये बाहरी व्यक्ति के मौजूदगी की जानकारी भी दिया जाय। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *