1 मई, लखनऊ: प्रदेश में अबतक 2281 केस, 41 लोगों की कोरोना से मौत: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
1 मई, लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2281 केस सामने आए हैं। जिनमें 1685 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2281 में से 555 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 41 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 63 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोरोना के 3740 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4177 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब प्रतिदिन 3 से 6 प्रतिशत ही कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट रह गया है। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना से मुत्यू दर भी प्रति 10 लाख की जनसंख्या के हिसाब से अन्य प्रदेशों के अपेक्षा बहुत कम है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 1649 सैंपलों को मिलाकर 349 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। जिसमें 8 पूल सैंपल पॉजिटीव मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अबतक 550 अस्पतालों को आपातकालीन सेवा के लिए स्वीकृति दे दी गई है। अतिशीघ्र इस सूची को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 1791 लोगों को रखा गया है वहीं क्वारंटीन में 11782 लोग हैं। प्रदेश में वर्तमान में 18 हजार से अधिक आइसोलेशन और 22 हजार से अधिक क्वारंटीन बेड उपलब्ध हैं।