पर्यावरण दिवस पर मास्क बैंक का उद्घाटन
पर्यावरण दिवस पर मास्क बैंक का होगा उद्घाटन -शास्त्री डिग्री कॉलेज में मास्क बैंक हेतु जमा हो रहे पंद्रह हज़ार से अधिक मास्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने अपने पॉकेट मनी के खर्च से बनाए गए मास्क श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बनाए जा रहे मास्क बैंक में आज 12630 मास्क जमा किए जा चुके हैं।अभी कई महाविद्यालयों के मास्क कल तक जमा किए जायेंगे।उक्त जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने यह भी बताया मास्क बैंक का उद्घाटन व वितरण अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को सांसद गोंडा माननीय कीर्तिवर्धन सिंह व जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल के निर्देशन में सम्पादित किया जाएगा।
मास्क बैंक में अभी तक श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा, माँ गायत्री राम सुख महाविद्यालय मसकनवा ,बैकुंठ नाथ महाविद्यालय कर्नल गंज रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय बालपुर, ए एन डी पी जी कॉलेज बभनान ,जगदंबा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बेलसर ,सरयु डिग्री कॉलेज करनैलगंज, रघुकुल महिला विद्यापीठ ,प्राण देवी महाविद्यालय उजनी कला, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय, राम तीरथ स्मारक महाविद्यालय ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मास्क डोनेट किए। डॉ जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया मास्क जमा कराने में डॉ रेखा शर्मा,डॉ पुष्यमित्र मिश्रा, डॉ मनोज मिश्रा, अर्जुन चौबे,एवम शरद पाठक(बबलू जी)ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया मास्क जमा करने में शास्त्री डिग्री कॉलेज की छात्राएं सर्वोपरि रही ।
अमित गर्ग (ब्यूरो प्रमुख )