संगम नगरी में धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना का कहर
संगमनगरी में प्रथम लाॅक डाउन के दौरान मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज वो भी विदेशी जो मकरज से तालुक रखता था के साथ संगम नगरी का नाम कोरोना पॉजिटिव जिलों की सूची मे शामिल हुआ थ। मगर उस वक्त हालात सामान्य ही नजर आ रहा था।समय बीता मकरज से जुड़ा वह विदेशी जमाती मरीज तो ठीक हुआ मगर उसके बाद एक एक करके कोरोना पॉजिटिव केस मिलते चले गए । दूसरे लाॅकडाउन तक संगम नगरी 9 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ग्रीन जोन से ऑरेंज जॉन मे चली गई।यह तब हुआ जब लूकरगंज के निवासी वीरेन्द्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाय गए और साथ मे उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई इससे पहले बाहर से आए शंकरगढ क्षेत्र के दो और प्रयागराज शहरी क्षेत्र के शिवकुटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिले एक कोरोना पीड़ित सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।लेकिन लूकरगंज निवासी वीरेन्द्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से अब संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना वायरस जैसे रफ्तार पकड़ता जा रहा हैं। पहले वीरेन्द्र सिंह फिर उनकी पत्नी और अब उन्हीं के परिवार के तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाना संगम नगरी के वासियो की चिंता का विषय है। क्योकि कोरोना पॉजिटिव वीरेन्द्र सिंह की ट्रैवल हिस्ट्री अभी तक अनसुलझा सवाल बनी हुई है । वीरेंद्र सिंह के ताल्लुकात नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं हैं, साथ ही राजरूपपुर के जिस क्षेत्र में वीरेंद्र सिंह के संपर्क में आए अभिलाष जनरल स्टोर के मालिक को परिजनों सहित क्वॉरेंटाइन किया गया है उसी क्षेत्र के कई अन्य चित् परिचित लोगों के साथ भी वीरेंद्र सिंह के संपर्क में रहने की बात सामने आ रही है ।पॉजिटिव आने से पहले तक राजरूपपुर के ही एक मेडिकल स्टोर आदि पर भी वीरेंद्र सिंह का आना जाना लगातार रहा है । सूत्र कहते हैं कि राजरूपपुर क्षेत्र के एक, दो सभासदों के साथ भी वीरेंद्र सिंह की बैठकी की चर्चा क्षेत्र में हैं । और यह वो सभी जानते है की वीरेन्द्र सिंह ने लाॅक डाउन के दौरान शहर में घूम- घूम कर खान पान की वसतुए गरीबों सहित पुलिसकर्मियों तक को बाटी हैं । जिसके चलते अभी प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं ,क्योकि वीरेन्द्र सिंह की ट्रैवल हिस्ट्री तो अभी राज ही बनी हुई हैं ।
● सभी नए मरीजों को कोटवा लेवल-1 अस्पताल मे भर्ती किया जा रहा है ● आज मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में वीरेंद्र सिंह के भाई भाभी और माताजी शामिल है ।
● अब प्रयागराज में करोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जिसमें वीरेंद्र सिंह सहित उनके परिवार के चार अन्य लोग शामिल हैं ।

अरविंद कुमार