जमीन पर स्टे बरक़रार, फिर भी निर्माण लगातार जारी

Share:

जिला ब्यूरो ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ।

आरोप : एसडीएम कादीपुर व लोकल पुलिस की सांठगांठ से दबंग कर रहे निर्माण ।

स्टे का आर्डर

सुलतानपुर । मामला करौंदी कला के केकरचौर गांव का हैं।जब राजस्व महकमे के जिम्मेदार अफसर ही संरक्षण देने लगे तो कोई क्या कर सकता हैं।ऐसा एक मामला सामने आया है।देखा जाय तो इस मामले में सिविल जज की अदालत से गाटा संख्या 345 पर वर्ष 2020 से स्टे हैं।वही एडीएम वित्त के यहां वर्ष 2020 से ही गाटा संख्या 342,343,344,345,व 346 पर *अग्रिम आदेशो तक प्रभावित पक्षो को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश हैं।

प्रार्थिनी विद्या देवी द्वारा पत्र जिलाधिकारी को अवैध निर्माण कार्य के बारे मए अवगत करवाते हुए

फिर भी जब एसडीएम कदिपुर व उनके मातहत के साथ ही  करौंदी कला पुलिस न माने या संरक्षण मिले तो दबंग जबरन निर्माण कर ही लेंगे। फिलहाल इसकी शिकायत डीएम व एसपी को दोनो स्थगनादेश व हो रहे निर्माण की वीडियो दिया गया हैं। उधर अभी भी निर्माण धड़ल्ले से जारी हैं।जबकि मुकदमा दायर करने के पीछे मंशा यह थी कि कोई विवाद न हो।

जो भी अदालत का निर्णय होगा वह मान्य हैं। कब्जा हो जाने से मुकदमे का क्या औचित्य रहेगा। पीड़िता विधवा विद्या देवी व सुभाष समेत किसी को  अफसरों से अब न्याय की उम्मीद नही दिख रही हैं।


Share: