कांग्रेस सदस्यता अभियान की बैठक

Share:

डाॅ अजय ओझा।

रॉंची, 30 अप्रैल । कांग्रेस सदस्यता अभियान 2022-27 के एपीआरओ भवेश चौधरी एवं जितेन्द्र कसाना आज नई दिल्ली से रॉंची पहुंचे तथा कांग्रेस भवन, रॉंची में कांग्रेस सदस्यता अभियान के सह-प्रभारी मदन मोहन शर्मा के साथ सांगठनिक चुनाव एवं सदस्यता अभियान को बैठक की।

बैठक में एपीआरओ भवेश चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के लिए डीआरओ का चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द हीं सूची जारी कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बैठक में एपीआरओ जितेन्द्र कसाना ने कहा कि बूथ, प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जल्द हीं शुरू किया जायेगा।

दोनों एपीआरओ द्वारा कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत जितने सदस्य बने हैं, उनकी स्क्रूटनी आज से शुरू किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने दिया।


Share: