जनता कोरोना और भूख से त्राहिमाम कर रही है: भूपेन्द्र गुप्ता

Share:

फरवरी-मार्च के बिलों के आधार पर बिजली बिल आधा करे सरकार

सिंधिया फिर से हुये पब्लिक सर्वेंट

आपसी मान मनौव्वल के बजाय कोरोना से लड़े सरकार

भोपाल।सुबह शाम अनुशासन की कसमें खाने वाली भाजपा में अनुशासनहीनता के नजारे सामने आ रहे हैं। एक तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल रोज राग जांच कराओ अलापते हैं और हरदा मंडी में पानी भर जाता हैगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बालात्कार की घटनायें रोक नहीं पा रहे हैं
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जनता कोरोना और भूख से त्राहिमाम कर रही है किसान उपार्जन के गेहूं पर पानी पड़ने से बेहाल है । पांच आदमी का छोटा सा मंत्रिमंडल भी बर्चस्व की लड़ाई में उलझा है । जिसके चलते जो मुख्यमंत्री 15 साल नरोत्तम मिश्रा के घर नहीं गये थे उन्हें दिल्ली के दबाव में मिश्रा को मनाने के लिए उनके घर जाना पड़ा है ।
सिधिया गुट को साधने में जनता की परेशानी से सरकार बेखबर है। डॉ गौरीशंकर शेजवार को बाहर निकल कर कहना पड़ रहा है कि सिंधिया के लोग भाजपा का अनुशासन सीखें अन्यथा चुनाव में दिक्कत होगी ।इस तरह डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को डॉक्टर शेजवार ने इंजेक्शन लगा दिया है ।
भैरों सिंह शेखावत कह चुके हैं कि उनके रास्ते खुले हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को मंत्रिमंडल का गठन टालने के लिए चिरौरी करनी पड़ रही है क्योंकि इससे राज्यसभा की दूसरी सीट खतरे में पड़ने का अंदेशा है। इसी से चिंतित सिंधिया ने एक बार फिर अपनी ट्वीटर प्रोफाइल में अपने आपको भाजपा नेता नहीं पब्लिक सर्वेंट लिखा है।भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये परिस्थितियां अत्यंत चिंताजनक हैं । राजनैतिक अराजकता से लाखों मजदूर घरों पर बेरोजगार बैठे हैं नौजवानों के पास काम नहीं है किसान अपनी फसल लिए 15 दिन से मंडी में खड़ा है पानी ने उसका गेहूं-चना बिगाड़ दिया है।
गुप्ता ने कहा कि सरकार अप्रैल माह के बिल के आधार पर बिजली बिल आधा करने का करोड़ों रुपए का विज्ञापन दे रही है जबकि ना तो अप्रैल माह की बिजली विभाग ने रीडिंग ली है ना ही बिल दिया है जब एवरेज बिल ही पांच-पांच हजार के दिए जा रहे हों तब बिल आधा करने का क्या लाभ ?
गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि फरवरी और मार्च के बिलों के आधार पर सरकार अप्रैल मई-जून के बिलों को आधा करे अन्यथा छद्म घोषणाओं के विग्यापन पर जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद ना करे।
गुप्ता ने मांग की कि पेट्रोल डीजल पर अतिरिक्त टेक्स लगाने की योजना पहले से ही लुटी-पिटी जनता पर एक नया बोझ डालेगी जिसका कांग्रेस सड़कों पर विरोध करेगी।

देवदत्त दुबे: ब्यूरो प्रमुख


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *