गरीबों की सहायता के लिए कांग्रेस तत्पर- अनुग्रह
प्रयागराज, 16 फरवरी । शहर उत्तरी के कांग्रेस उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रही है । ओम गायत्री नगर तथा राजपुर में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी एवं एमएसपी गारंटी, बिजली का बिल हाफ , गरीब परिवारों को 25- 25 हजार की सहायता, ,40% महिलाओं को टिकट आदि प्रतिज्ञा पत्र में किये वादे पूरा करने हेतु पार्टी कृतसंकल्प है । कहा कि भाजपा राज में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है । पीएम मोदी , सीएम योगी सहित भाजपा के सभी नेताओं में झूठ बोलने की होढ़ मची है । शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा , देवी पांडेय, प्रेमधर तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, ओम जी मिश्रा, संजय सिंह, टिल्लू कन्नोजिया , संतोष यादव, रफत अली , जे.एन.पाल , शादाब अहमद आदि थे ।