कांग्रेस का आरोप: कच्ची शराब पीने से मरे हुए परिवारों को भाजपा सरकार ने एक भी पैसा मुआवजा नहीं दिया

Share:

उर्मिला शर्मा ।

कच्ची शराब पीने से मरे हुए परिवारों को भाजपा सरकार ने एक भी पैसा मुआवजा न देने का आरोप प्रतिज्ञा पदयात्रा में कांग्रेस द्वारा लगाया गया । दसवें दिन भी जारी थी प्रतिज्ञा पदयात्रा आज कोड़ा पुर गांव और बाजार होते हुए मैंलहन बाजार तक गई ।इसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी करमचंद बिंद ने किया। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रतिज्ञा की परत जिसमें हम वचन निभाएंगे का वादा प्रियंका गांधी द्वारा किया गया है। एक तरफ कांग्रेस की प्रतिज्ञाएं महिलाओं के लिए लड़की हूं लड़ सकती हूं के साथ दिया गया है दूसरी तरफ 1000000 सरकारी अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य किसानों का पूरा कर्जा माफ सहित कई वायदे किए गए। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय तिवारी ने कहा कि अब कांग्रेस के इलावा जनता के पास कोई विकल्प नहीं रह गया है क्योंकि महंगाई चरम पर है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विशेषकर प्रतापपुर विधानसभा हमेशा से बाहरी विधायकों द्वारा उपेक्षित किया गया यहां पर स्कूल और कॉलेज का भाव है जगह जगह लड़कियों के लिए स्थानी अच्छे सरकारी विद्यालय ना होने के कारण महाविद्यालय ना होने के कारण पढ़ाई लिखाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। या तो आप पढ़ ही नहीं पा रहे स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई बेरोजगारी चरम पर है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापपुर ब्लॉक के इस एरिया में ही शराब दारु का कांड हुआ था जो भाजपा की सरकार की देन थी। दर्जनों लोग मौत की नींद सो गए और तमाम परिवार अनाथ हो गए सरकार ने अभी तक कोई मदद तुमको नहीं दिया श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद आज तक मृतक परिवारों को सरकार से एक पैसा मुआवजा नहीं दिलवा पाए जो शर्म की बात है। जिससे लोगों में आक्रोश है भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है वह यही बता रहा है सांसद हो या विधायक कोई भी प्रतापपुर विधानसभा के इन गांव चमरूपुर नंदोद कपसा मुबारकपुर अगहुआ हर भानपुर आज विकास से कोसों दूर हैं ना तो उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार की कोई योजनाएं यहां पर चल रहे हैं उल्टे भाजपा इनसे सदस्यता अभियान कराने का दबाव डाल रही है । श्री तिवारी ने कहा कि अब लोग कांग्रेस की तरफ बड़ी तेजी से देख रहे हैं और 2022 में प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा कार्यक्रम में सर्व डॉ मजहर, ब्लॉक अध्यक्ष इंदू सिंह, मुरारी पटेल, एहतेशाम अहमद, रिंकी मौजूद थे।


Share: