प्रयागराज स्थित पुष्पकोर्ट अपार्टमेंट के कामन एरिया पर कब्जे की शिकायत

Share:

अनिल पटेल ।
प्रयागराज । शहर स्थित सर्किट हाउस के नजदीक बाबा चौराहे के पास म्योर रोड पर पुष्पकोर्ट अपार्टमेंट है जिसमें ए ब्लॉक के कामन एरिया पर हुए कब्जे की शिकायत अपार्टमेंट के लोगों ने की है शिकायत में कहा गया है कि अश्वनी कुमार पचौरी (ए के पचौरी) नाम का व्यक्ति जो ए ब्लॉक के 102 नंबर फ्लैट का मालिक है उसने ब्लॉक ए के सामने कॉमन एरिया जिसका उपयोग सभी लोग फंक्शन, पूजा इत्यादि के लिए करते हैं उसमें व्यक्तिगत निर्माण करा रहा है यहां तक की पूरे अपार्टमेंट के लिए आवश्यक अग्निशमन यंत्र के साथ भी छेड़खानी कर निर्माण कर रहा है जबकि फ्लैट की रजिस्ट्री के दौरान स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कोई भी व्यक्ति उस जगह का व्यक्तिगत अतिक्रमण या निर्माण नहीं करा सकता है क्योंकि वह कामन एरिया है उसका उपयोग सार्वजनिक रूप से ही हो सकता है इसके बावजूद अश्वनी कुमार पचौरी लगातार निर्माण कर रहा है 18 मई को जब शिकायत होने पर कैंट पुलिस वहां पर पहुंची तब उसने गोलमोल जवाब दिया फ्लैट नंबर 101, 103, 104 और 105 के स्वामियों ने लिखित शिकायत में अश्विनी कुमार पचौरी के ऊपर आरोप लगाया है कि वह मामले पर बात तक करने को तैयार नहीं है और विरोध करने वाले को जान से मारने की धमकी देकर अपनी काली करतूतों को अंजाम देता है पुष्प कोर्ट अपार्टमेंट में डर का माहौल है, 20 मई को जब मीडिया वालों ने अपार्टमेंट का जायजा लिया तब अश्वनी कुमार पचौरी ने अतिक्रमण रूपी स्थान को ढक दिया और किसी तरह के अतिक्रमण से इंकार कर दिया दूसरी तरफ अपार्टमेंट के निवासियों ने कैंट थाना अध्यक्ष से मामले की शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है।

पुष्पकोर्ट अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन संस्था को भंग किए जाने की भी शिकायत

पुष्प कोर्ट अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को भंग करने की शिकायत भी चिट फर्म्स एंड सोसायटी प्रयागराज के रजिस्ट्रार से की गई है शिकायत में कहा गया है कि संस्था के सचिव अश्विनी कुमार पचौरी स्वयं अध्यक्ष के साथ मिलीभगत करके संस्था के मानकों के विपरीत कार्य कर रहे हैं जो अवैधानिक है और सचिव होने का पूरा पूरा फायदा उठा रहे हैं यह भी शिकायत की गई है संस्था के नियमावली के धारा 40 में स्पष्ट रूप से कामन एरिया के बारे में सार्वजनिक उपयोग की बात कही गई है, परंतु उसका भी अश्वनी कुमार पचौरी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अतः पुष्पकोर्ट अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन जैसी संस्था को भंग करके दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग अपार्टमेंट के निवासियों ने की है।


Share: