प्रखंड कमेटी सचिव जाच के लिए पहुंचे ग्राम सिरमा

Share:

बेनीमामधव सिंह।

मेदिनीनगर । भाकपा माले पाटन पड़वा प्रखंड कमेटी सचिव पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में जांच टीम ने ग्राम सिरमा के कलिंदा देवी के यहां पहुंचा जांच टीम ने कलिंदा से पूछ ताछ कर ब्यान जारी कर कहां की कालिंदा देवी  अंतरजातीय प्रेम विवाह सिरमा के रहने वाले सुमित कुमार गुप्ता पिता विजय साव के साथ किया था जिससे तीन बच्चें हैं सुमित कुमार  गुप्ता 3 बच्चे होने के बाद दूसरी शादी कर वह अपने नए ससुराल में रहता है पहली पत्नी कलिंदा देवी 3 बच्चों को लेकर कुंदरी गांव में नदी किनारे झोपड़ी लगाकर रहती है कलिंदा देवी न्याय के लिए थाना कोर्ट की चक्कर लगाकर थक गई है आज वह दाने दाने की मोहताज है सरकार ने अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देती है जबकि कल इंदा देवी को लड़का पक्ष ने आज रखने से इंकार कर अपने बेटे सुमित को जातीय बंधन में बांध कर दूसरी शादी करा दिया और कलिंदा के साथ नाइंसाफी हो रही है और घरवाले प्रताड़ित कर रहे कलिंदा ने थक हार कर भाकपा माले संगठन में न्याय की गुहार लगाई है!
    जांच टीम ने कहा कि यदि प्रशासन चाहती तो कलिंदा देवी एवं उसके बच्चे को न्याय मिल सकता है जबकि सुमित कुमार गुप्ता का सिरमा में दो तीन जगह अच्छा खासा मकान है फिर भी कलिंदा देवी को उस घर में नहीं रहने दिया जा रहा हैं कलिंदा किसी तरह झोपड़ी में रहकर बच्चें की परवरिश कर रही हैं !
     जांच टीम ने पलामू पुलिस अधीक्षक महोदय चंदन सिन्हा से मांग किया है कि उक्त पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए  यदि 15 दिन के अंदर कालीनदा को न्याय नहीं मिलेगा तो भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी!
     जांच टीम में अखिल भारतीय किसान महासभा के पाटन प्रभा अध्यक्ष द्वारिका विश्वकर्मा अखिलेश यादव प्रेम राम अखिल भारतीय किसान महासभा के पलामू जिला सचिव कमलेश सिंह चेरो उपस्थित थे


Share: