समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की नवनियुक्त कमेटी को दिया गया पदभार
अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी ने 24 सदस्यों की कार्यकारीणी के साथ शहर की तीनो विधान सभा अध्यक्षों की महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन के अनुमोदन के बाद की घोषणा ।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे नव मनोनीत पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर सौंपा मनोनयन पत्र ।
समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय चौक में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता और महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन मे हुए भव्य कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी ने चौबिस सदस्यों की महानगर कमेटी सहित शहर की तीनो विधान सभा अध्यक्षों की घोष्णा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंप कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अल्पसंख्यक समाज के बीच जा कर भाजपा सरकार की नाकामी और अखिलेश सरकार मे सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों के प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी निभाने का आहृवान किया।अल्पसंख्यक सभा महानगर कमेटी में सर्वश्री मो०अशफाक़ भय्यून,शबी हसन शारुख,मो०सिद्दीक़,मो०आरिस,मो०तारिक़ आफ्ताब,एहसान अली और फरीद अहमद को महानगर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।महेवा के मो०आसिफ को अल्पसंख्यक सभा का महासचिव तो ज़ामिन हसन को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।महानगर सचिव के पद पर श्री यूनुस रज़ा,सै०निसार अली,रज़ा हसनैन,डॉ०आलमगीर,आबिद हुसैन,काशिफ क़ुरैशी,लाल मियाँ सिद्दीक़ी,मो०इसराइल,मो०मज़हर,इसमाइल हाफिज़,मो०छोटू,वसी अहमद,अब्बास मोहसिन,अकरम खान,मो०शाहिद अन्सारी को नियुक्ति पत्र सौंप कर समाजवादी झण्डे को बुलन्द करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
नौशाद अहमद को शहर पश्चिमी,सैफ अब्बास को शहर दक्षिणी तो मो०सुल्तान को शहर उत्तरीक्षविधान सभा अल्पसंख्यक सभा का अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ अपने अपने विधान सभा मे 21 सदस्यों की कमेटी बना कर नगर कार्यालय को प्रेक्षित करने को कहा गया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।बधाई देने वालों में सर्वश्री सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,इसरार अन्जुम,दिनेश यादव,मोइन हबीबी,मो०शारिक़,शुएब खाँ,महबूब उसमानी,वज़ीर खाँ,सै०मो०अस्करी,ओ पी यादव,पार्षद अब्दुल समद,पार्षद अनीस अहमद,पार्षद आज़ाद अहमद,जी एस यादव,सोनी गुप्ता,सैफ फरीदी,मृत्युन्जय पाण्डेय,सै०आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी,शानू हाशमी,ताहिर उमर,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,शुभम श्रीवास्तव,मो०अरबाज़,मो०सुफियान,अहमद रज़ा,दयाशंकर यादव,गुलरेज़ अहमद,सूफी हसन,शीराज़ रिज़वी,एडवोकेट सै०रमज़ी आदि उपस्थित थे।