कोल इंडिया में 11वें वेतन समझौता हेतु संयुक्त मांग पत्र

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
कोरबा। कोल इंडिया में मान्यता प्राप्त चारों श्रम संगठनों बीएमएस, एचएमएस, एटक और सीटू की वर्चुअल बैठक 2 जून को हुई। बैठक में 11वें वेतन समझौता के लिए संयुक्त मांग पत्र तैयार किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से तय किया गया कि वेतन का 50 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ प्रदान किया जाए। वार्षिक वेतन वृद्धि 6 प्रतिशत वार्षिक दिया जाए। अतिरिक्त वेतन वृद्धि पांच साल में एक बार/(अधिकतम तीन बार) प्रदान किया जाए। सर्विस वेटेज इंक्रीमेंट एन सी डब्लू 8 की तरह दिया जाए। भूमिगत भत्ता 30 प्रतिशत, कोलफील्ड भत्ता 10 प्रतिशत, नाइट एलाउंस 5 प्रतिशत और चार्ज एलाउंस 8 दिन के वेतन के बराबर दिया जाए। इनके अलावा पैरामेडिकल, नर्सिंग एलाउंस, रेस्क्यू एलाउंस, स्पेशल एरिया एलाउंस भी बढ़ाने की मांग की गई। पहली बार कामगारों के लिए 10 प्रतिशत मोटरसाइकिल एलाउंस और 20 प्रतिशत कार एलाउंस की मांग की गई है। स्पेशल एलाउंस जो 4 प्रतिशत मिलता है उसे 10 प्रतिशत करने तथा आवास भत्ता गैर शहरी क्षेत्र के लिए 10 प्रतिशत की मांग की गई । एल टी सी 50 हजार रुपये और एल एल टी सी 75 हजार रुपये की मांग की गई। आश्रित रोजगार योजना में डायरेक्ट डिपेंडेंट के अलावा इनडायरेक्ट डिपेंडेंट को भी जोड़ा गया है। मेडिकल सुविधा बढ़ाई गई है। पेंशन फंड को मजबूत करने 20 रुपये प्रति टन सेस लगाने तथा पेंशन फंड में प्रबंधन से 9 प्रतिशत जमा करने की मांग की गई। मेडिकल एलाउंस और भूमिगत एलाउंस से आयकर कटौती को अपकीप एलाउंस के रूप में वापस करने की मांग की गई है। इसी के साथ सेवानिवृत्त होने पर यदि कामगार की इच्छा हो कि वह उसी आवास में रहे तो इस हेतु व्यवहारिक नियमावली बनाने की मांग की गई है। बैठक में यह तय किया गया है कि 10 जून को संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा। इस बैठक का सूत्र संचालन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय रहे तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर घुर्डे, जयंत असोले, माधव नायक, दिलीप सतपुथे उपस्थित रहे। एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एस के पाण्डेय, अख्तर हुसैन, शिवकुमार यादव, एटक से रमेंद्र कुमार, आर पी सिंह, लखन महतो, हरिद्वार सिंह, सीटू से डी डी रामानंदन,श्री सोढ़ी, श्री नरसिंह आदि उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि इस बार चारों मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों ने कामगारों के हित में आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अभूतपूर्व एकता का परिचय दिया है जिसका परिणाम निश्चित ही कर्मचारियों के लिए लाभकारी होगा। और कोयला उद्योग को भी सशक्त बनाने में मददगार होगा।


Share: