पलामू में कोचिंग सेंटर का शुभारंभ
बेनीमाधव सिंह।
पलामू जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत मेराल मोड पर बेस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कजरी पंचायत के समाजसेवी सत्यदेव तिवारी ने किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया ।इन्होंने कहा कि यह कोचिंग क्षेत्र के छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। यह क्षेत्र जिले के पिछड़े क्षेत्रों में गिनी जाती है इस कोचिंग में शिक्षा ग्रहण कर छात्र राज तथा देश के प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना मुकाम हासिल करेंगे तथा क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे ।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कोचिंग के संचालक अभिषेक सिंह के इस कार्य के लिए काफी सराहना की।साथ ही क्षेत्र में इससे अध्ययन अध्यापन का विकास होने का प्रबलसंभावनाकेरूपमेदेखा जारहा है।वही विद्यार्थी सफल होकर क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन करेंगे ।इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता राहुल राज उर्फ प्रकाश कुमार ने कोचिंग के संचालक अभिषेक कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यहा योग्य शिक्षको की सेवा लेकर छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयार करे ।इस अवसर पर इनहो ने कोचिंग को क्षेत्र में शिक्षा के विकास मे मील का पत्थर साबित होने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मेराल पंचायत के मुखिया छोटू सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार सिंह, राम निहोरा सिंह, दीपक कुमार सिंह ,विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण मेहता ,राम विनय सिंह अभय मिश्रा, राजन सिंह ,अर्जुन पासवान अक्षय सिंह, दामोदर सिंह के अलावे क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में बेस्ट कोचिंग के संचालक अभिषेक कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पधारने के लिए गणमान्य व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।