सेन्टर आफ एक्सिलेन्स योजनान्तर्गत कृषि यंत्र एएआई व्हील का प्रदर्शन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजना “सेंटर आफ एक्सीलेंस छोटे एवं मध्यम कृषि यंत्रों के अनुसंधान हेतु” के अन्तर्गत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन प्रयागराज के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिसके तहत चाका विकासखण्ड के उभारी गाँव में जाकर प्रशिक्षणकर्ता ने ए0 ए0 आई0 व्हील हो कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया तथा छोटे व मध्यम कृषि यंत्रों के रख रखाव व कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी दी। कृषक श्री सुनिल के पत्तागोभी के खेत में जाकर ए0 ए0 आई0 व्हील हो को चलवाया तथा कृषि में इस यंत्र के महत्व को समझाया। ए0 ए0 आई0 व्हील हो निराई गुड़ाई हेतु उपयुक्त यंत्र है जिससे सब्जियों तथा फूलों की खेती में आसानी होती है, यह यंत्र कृषि तथा बागबानी दोनो में ही उपयोगी यंत्र है महिला कृषक भी इसे आसानी से चला सकती हैं तथा यंत्र को आसानी से खरीदा जा सकता है। ए0 ए0 आई0 व्हील हो कृषि यंत्र के उपयोग से समय की भी बचत होती है।
मुख्य अन्वेषक प्रो0 शीन सी. मोसेस तथा सह-अन्वेषक डाॅ0 राना एन. आलम के निर्देशन में परियोजना के प्रशिक्षणकर्ता इं0 अभिषेक विलेरियन लाल, टेक्नीशियन अन्शुल डैनियल तथा सहायक नन्दलाल उपस्थित रहे।