छठ महापर्व का हुआ पारण ।

Share:

 राजकुमार प्रसून।
राजकुमार प्रसून।

वाराणसी – (११ नवम्बर-२०२१) – दो दिवसीय छठ महापर्व सूर्य उपासना के साथ सूर्यास्त व सूर्योदय के अनुपम बेला मे सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया।

इस अवसर पर काशी के कुण्ड व गंगा घाटो पर व्रती महिलाओ व श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही लोग पूजन सामग्री के साथ जल मे खड़े हो कर सूर्य देव का अर्न्तध्यान कर उनका जल व दूध से अभिषेक किया और मनोकामना की पूर्ति हेतु याचना की।

देश मे छठ पूजा मुख्यतः सूर्य उपासना से संवाधित एक विशेष व्रत पर्व है जिसमे व्रती माहिलाए उपवास रखकर सुख, समृद्धि, एश्वर्य व अन्य कामना की पूर्ति हेतु सूर्य को अर्घ्य देती है।

इस पर्व का महत्व तेजी से पूरे देश मे बढ़ रहा है जो हमारी प्राचीन संस्कृति के उत्थान का द्योतक है।


Share: