चीन में फिर लॉकडाउन

Share:

डॉ अजय ओझा।

चीन (China) में करोड़ों लोग फिर लॉकडाउन (Lockdown) में हैं। बुधवार को प्रमुख पर्यटन शहरों में व्यापारों को बंद कर दिया गया। नए लॉकडाउन क्लस्टर (New Lockdown Cluster) बनने से पूरी तरह से प्रतिबंधों का डर फिर से लौट आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि है कि बुधवार को 300 से अधिक संक्रमण सामने आए। नए क्लस्टर देश के सबसे बड़े शहर शंघाई और एतिहासिक उत्तरी शहर शिआन (Xi’an ) में बनाए गए हैं। ताजा मामलों ने चीन में साल की शुरुआत की तरह के सख्त प्रतिबंधों का डर लौटा दिया है जब चीन की सख़्त ज़ीरो-कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) की वजह से करोड़ों लोगों को कई हफ्तों तक घरों मे बंद रहना पड़ा था।
जापान के बैंक नोमुरा ने आंकलन किया है कि कम से कम 114.8 मिलियन लोग या तो पूरी तरह से या आंशिक तौर से लॉकडाउन में हैं। यह पिछले हफ्ते की 66.7 मिलियन की संख्या से कहीं अधिक है। पिछले हफ्ते से कोरोना के 1,000 नए मामले सामने आ चुके हैं। ये सेंट्रल Anhui प्रांत में सामने आए। इनमें से दर्जन भर शंघाई के जियांसू में फैले जिससे यांगट्जी डेल्टा निर्माण क्षेत्र (Yangtze Delta manufacturing region) को खतरा हो गया है।
महामारी को ट्रैक कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि सभी ताजा मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट की BA.5.2 ब्रांच के हैं। ताजा मामले राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के लिए नई चुनौती खड़ी करते हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वो बड़ी आर्थिक कीमत के बाद भी ज़ीरो कोविड की नीति पर बरकरार रहेंगे।


Share: