बाल संरक्षण हितग्राहियों के साथ में राज्य स्तरीय परिचर्चा सम्पन्न

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।

लखनऊ । शहर में विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा बाल संरक्षण हितग्राहियों के साथ में राज्य स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा फैजाबाद रोड पर स्थित बेबियन होटल में किया गया । परिचर्चा के उद्देश को बताते हुए विज्ञान के द्वारा दो बाल सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसको ध्यान ने रखते हुए इस परिचर्चा का आयोजन किया गया ।

परिचर्चा के दौरान एस सी पी सी आर से डॉक्टर संचिता जी , प्लानिंग कमेटी से संजय मिश्रा जी , यूनिसेफ से चाइल्ड प्रोटेक्शन दिनेश जी , लेबर डिपार्टमेंट से ओ पी मौर्या जी, सी डब्लू सी से रावेंद्र जी, चाइल्ड लाइन से संगीता जी व जनपद बलरामपुर , प्रतापगढ़ श्रावस्ती से चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ,इसके साथ साथ लखनऊ से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व सीएसी के बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया । और परिचर्चा में सभा को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी लखनऊ के अध्यक्ष रावेंद्र जादौन जी ने बच्चों को इस संस्था की उपयोगिता व कार्यप्रणाली बताई। साथ ही चाइल्ड लाइन से संगीता शर्मा जी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को 1098 के महत्व को बताया और उन्हें प्रेरित किया कि वो अगर किसी भी बच्चे को परेशानी में देखें तो इस नंबर पर बेहिचक कॉल करें। यूनिसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी श्री दिनेश जी ने बाल अधिकार व संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। एससी पीसीआर की सदस्या डॉ शुचिता जी ने विभिन्न हितधारकों और संस्था प्रतिनिधियों तथा बाल श्रम में लगे बच्चो के मुद्दों को विस्तार से सुना व एस एमसी के जनतांत्रिक तरीके से चुने जाने, बाल श्रम निरोधक कानून व पेंसिल पोर्टल के प्रचार प्रसार व पर्यटन उद्योग में बच्चो के हितों की रक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक एस ओ पी तैयार करने तथा आपदा के समय शिक्षा की नीति की ज़रूरत पर बल दिया और इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य श्री संजय मिश्रा जी ने इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने और स्वराज्य पोर्टल पर स्ट्रीट चिल्ड्रन के रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने की बात कही और सभी विभागों और नागर समाज की संस्थाओं में आपसी सामंजस्य के साथ बाल श्रम मुक्त देश बनाए जाने की बात पर बल दिया। इस प्रकार ये राज्य स्तरीय परिचर्चा अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रही।


Share: