मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुईवासियों को दी बधाई
शिव नारायण त्रिपाठी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल प्रवास के दौरान जमुई ग्राम का भ्रमण किया। उन्होंने टीकाकरण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत सरपंच भैयालाल बैगा, उप सरपंच मीनू सिंह, बलराम गुप्ता, कमल प्रताप सिंह, पंचायत सचिव अविनाश शुक्ला, एएनएम फूलमती सिंह, सीएचओ सोनम जायसवाल एवं सोनिया पाण्डेय, आगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा सिंह, ललिता सिंह, सरस्वती केवट, आषा कार्यकर्ता गीता कहार, लक्ष्मी मिश्रा, सत्यप्रभा मिश्रा तथा जन अभियान परिषद के वाॅलेटिंयर्स एवं जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की तथा उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जमुई ग्राम सबके लिए अनुकरणीय है। टीकाकरण के बाद भी मास्क का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने तथा भीड़-भाड़ से बचने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने जिला प्रशासन की सक्रिय पहल की भी सराहना की। विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के निदान में विशेषज्ञों द्वारा बचाव हेतु दिए गए उपायों को जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जमुई के निवासियों ने अपनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। जमुई गाॅव के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला मुख्यालय शहडोल से 8 किलोमीटर दूर बसे जमुई ग्राम के लोगों ने अपने आपको कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है। गाॅव की जनसंख्या 3180 है। 18 वर्ष से उपर के 1855 लोग हैं। गाॅव में बैगा एवं गोड़ जनजातीय के लोगों की बहुलता है। जमुई गाॅव के 1782 लोगों का टीकाकरण 6 जून से 12 जून के मध्य किया गया। शेष 16 गर्भवती माताओं, 25 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण, 2 लोग गाॅव से बाहर होने के कारण तथा जनसंख्या सूची में 30 मृत व्यक्तियों का नाम नहीं कटने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका।