मध्य प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

Share:

गंगा ‘अनु’ ।
कोलकाता 18 जुलाई। मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को हुई सड़क दुघर्टना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश में आज दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं, जिसमें पुणे जा रही एक बस नर्मदा नदी में डूब गई और कई लोगों की मौत हो गई। सभी के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

उल्लेखनीय है कि आज मध्यप्रदेश के धार जिले में एक बस 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में समा गई। हादसे में बस सवार 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा सामने से विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान हुआ। सड़क दुर्घटना रोकने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रैलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी।


Share: