छतरपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर पर फरसे और गोलियों से हमला
महाराजपुर पुलिस के SI राजकुमार यादव पर हमला, स्थाई वारंटी को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। महाराजपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई है जहां स्थाई बारंटी को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया।
आरोपियों ने फरसा से सब इस्पेक्टर राजकुमार यादव पर हमला किया जिसमें एसआई राजकुमार यादव की कनपटी पर गंभीर चोट आई,स्थाई बारंटी जगदीश ठाकुर उसके भाई वीरेंद्र और दो अन्य लोगो ने इस हमला को अंजाम दिया ,आरोपी ने पुलिस टीम पर कट्टे से किया फायर।
महाराजपुर थाने के गुदारा गांव की इस घटना से क्षेत्र में डर और भय का माहौल है व भारी पुलिस घटना स्थल पर तैनात किया गया है ।