चायल विधायक के प्रयास के बाद नगर मे बिजली सप्लाई हुई शुरू
मनीष कुमार मिश्रा ।
भरवारी । अपनी माँगो को लेकर धरने पर गये बिजली कर्मचारियो के चलते बीते सोमवार से भरवारी पावर हाऊस की सप्लाई बाधित थी। लोग सुबह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे थे। मंगलवार की शाम भरवारी पावर हाउस मे चायल विधायक संजय गुप्ता पहुचे साथ ही आपरेटर भी साथ लाए।धरने पे गए कर्मचारी फीडर मे गड़बड़ी कर के धरने पे गए थे जिससे सप्लाई मे और दिक्कत बनी थी। कड़ी मेहनत के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई।नगर मे बिजली सप्लाई शुरू होने से हर्ष का महौल बन गया।