सरकारी विद्यालय के प्रति मानसिकता में बदलाव से सुधरेगी शिक्षा: डीडीसी
बेनीमामधव सिंह।
मेदिनीनगर पलामू । पलामू समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में डीआरडीए के सभागार में ‘स्वच्छ विद्यालय,स्वस्थ बच्चे’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया.कार्यशाला का उद्घाटन के पश्चात राज्य से प्रशिक्षण लेकर आये प्रशिक्षक विजय दूबे एवं श्री विनोद राम के द्वारा विषयगत प्रस्तुतीकरण दिया गया। मौके पर डीडीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि विद्यालयों को स्वच्छ बनाने के लिए हमारे मानसिकता में बदलाव लाना आवश्यक है.सरकारी विद्यालय के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल सभी करते हैं किन्तु वे समझते हैं यह उनका नहीं है इसलिए उसका देखभाल भी नहीं करते । इस मानसिकता को बदलना होगा.उन्होंने कहा कि इसका सभी इस्तेमाल करते हैं तो यह सभी का है । इसलिए देखभाल करने का दायित्व भी सबका है । उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि कार्यशाला के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सामूहिकता के साथ प्रयास हो और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वच्छता के प्रति बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आये कहा कि बच्चों को रचनात्मक अधिगम के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए । इसके पूर्व डीईओ उपेन्द्र नारायण ने विषय वस्तु को रखते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर 21-22 मार्च को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.अभियान के स्वच्छता संबंधी तमाम गतिविधियां विद्यालय स्तर पर दिनांक 24.03.2022 से 30.03.2022 तक आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विद्यालय के साथ प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता के प्रति सजगता जरूरी है । इसी तरह अखिल झारखंड शिक्षक संघ के महासचिव अमरेश सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सतीश दूबे एवं सीआरपीसंघ के अध्यक्ष किशोर दूबे ने अपने वक्तव्यों में अभियान को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सहायक अभियंता दिलीप सिंह,एडीपीओ उदय सिंह, कनीय अभियंता सुधीर दूबे, राजीव चौबे, सहायक राजीव रंजन पाण्डेय व प्रेम पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसमें सभी बीईईओ,बीपीओ,बीपीएम,कनीय अभियंता व कस्तूरबा वार्डेन ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता डीईओ उपेन्द्र नारायण ने किया जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।