सेंटर आफ एक्सीलेंस अन्तर्गत एएआई व्हील हो का प्रदर्शन

Share:

नैनी, प्रयागराज। शुआट्स में संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस योजनानतर्गत छोटे एवं मध्यम कृषि यंत्रों के अनुसंधान हेतु परियोजना के प्रशिक्षणकर्ता ने ए0ए0आई0 व्हील हो कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजना “सेंटर आफ एक्सीलेंस छोटे एवं मध्यम कृषि यंत्रों के अनुसंधान हेतु” के अन्तर्गत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन प्रयागराज के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिसके तहत जसरा विकासखण्ड के सुजौना गाँव में जाकर प्रशिक्षणकर्ता ने कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया तथा लघु व मध्यम कृषि यंत्रों के रख रखाव व कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी दी। कृषक श्री राम शिरोमनि पटेल जिनका फूलों की खेती में बहुतायत से योगदान है, उनके यहाँ जाकर ए0 ए0 आई0 व्हील हो को चलवाया तथा बागबानी में इस यंत्र की आवश्यकता तथा महत्व को समझाया। ए0 ए0 आई0 व्हील हो निराई गुड़ाई हेतु उपयुक्त यंत्र है जिससे सब्जियों व फूलों की खेती में आसानी से निराई गुड़ाई की जा सकती है, और साथ ही साथ यह कृषि यंत्र महिला कृषकों के लिए भी उपयुक्त यंत्र है क्योंकि महिला कृषक इसे आसानी से चला सकती हैं। ए0 ए0 आई0 व्हील हो कृषि यंत्र के उपयोग द्वारा समय की भी बचत होती है।

मुख्य अन्वेषक प्रो0 शीन सी. मोसेस तथा सह-अन्वेषक डाॅ0 राना एन. आलम के निर्देशन में परियोजना के प्रशिक्षणकर्ता इं0 संदीप सिंह एवं टेक्नीशियन अन्शुल डैनियल तथा सहायक नन्दलाल उपस्थित रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *