ईडी के जरिये सोनिया गांधी का उत्पीड़न कर रही है केन्द्र सरकार : मणिकांत सिंह

Share:

डॉ अजय ओझा।

पलामू जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया।

मेदिनीनगर / रांची, 28 जुलाई पलामू जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मणिकांत सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार “ED” प्रवर्तन निदेशालय के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ उत्पीड़नात्मक, कार्रवाई कर रही है और विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी को परेशान किया जा रहा है तथा मोदी सरकार के द्वारा ED के दुरुपयोग एवं युवा कॉंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा जिस तरह से उनके बाल को नोचा गया बदसलूकी एवं दुर्व्यवहार करने के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमीत शाह का पुतला दहन किया गया!

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार जिस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, विपक्ष को दबाने और कुचलने की कोशिश कर रही है। गांधी परिवार जिसके बलिदान से पूरी दुनिया वाकिफ है जिन्होने देश की आजादी के लिए अहम योगदान दिया हैं। आज ED के द्वारा नोटिस जारी कर पूछताछ करने से साफ पता चलता है कि अब केंद्रीय एजेंसियां भाजपा का विंग बन गई है और भाजपा के लिए काम कर रही है।

मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है मौके पर विश्रामपुर विधानसभा अध्यक्ष गुलाम नबी, हुसैनाबाद विधानसभा अध्यक्ष साकेत सिंह, NSUI जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, हसीन बिस्मिल, यशवंत पासवान, नन्हे ,अभिषेक सिंह, इत्यादि मौजूद थे।


Share: