सीबीएसई और आईएससी में माइलस्टोन के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

Share:

यशवीर सिंह

प्रयागराज।।

सीबीएसई और आइएससी ने इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। प्रयागराज में इंजीनियरिंग मेडिकल की तैयारी के साथ साथ सीबीएसई और आईएससी इंटरमीडिएट के छात्रों के कोचिंग संस्थान माइलस्टोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है,जहां संस्थान छात्रों के ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।संस्थान के केमिस्ट्री एक्सपर्ट ज्ञानेश सिह के अनुसार उनकी छात्रा महर्षि विद्या मंदिर नैनी की श्रुति मिश्रा ने 95% अंक प्राप्त किया है ,इसके अलावा बिशप जॉनसन स्कूल की आयुषी सिंह ने93%, अनामिका ने 80%, वारिशा ने 80% और प्रज्ञा ने87%अंक और महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की अनुष्का ने 95%, सृष्टि ने 91% खुशी ने 89% और अनुश्री ने90%अंक प्राप्त किए हैं। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम के उत्कर्ष शुक्ल ने 95%अंक प्राप्त किये है। सेंट्रल एकेडमी झूंसी के शिवांश मिश्रा ने 89.4%और अखिल ओझा ने 89%और साहित्य प्रकाश ने92%व अनुषा अंसारी 89%और आदित्य सिंह ने94.6%अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। बायोलॉजी एक्सपर्ट डा महताब आलम और ज्ञानेश सिंह ने समस्त छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई किसी भी तरह से बाधित ना हो इसके लिए संस्थान को संचालित करने वाली संस्था डी एन सिंह मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा ऐप का निर्माण करा लिया गया है जिसे छात्र-छात्राएं प्ले स्टोर पर जाकर “Milestone Chempower” के नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी जानकारी के लिए नंबर 6388083833 पर संपर्क कर सकते हैं।।

http://on-app.in/app/home?orgCode=ugqyl

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *