ब्रेकिंग न्यूज़ : प्रयागराज में 4 लोगों की गला रेत कर मुख्य हत्यारा निकला बेटा
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में विवेकानंद चौराहे पर एक ही परिवार के 4 लोगों की दिनदहाड़े घर के अंदर ही गला रेत कर हत्या का मामला पुरे शहर को दहला दिया ।
इस परिवार में मृतक 4 लोगों में से थे मृतक तुलसीराम उम्र 65 वर्ष, पत्नी किरण केसरवानी 60 वर्ष ,पुत्री निहारिका 30 वर्ष ,बहू प्रियंका 25 वर्ष।
थाना धूमनगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने प्रयागराज प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं । प्रयागराज प्रशासन का शायद ही कोई ऐसा अधिकारी हो जो मौका ए वारदात पर ना पहुंचा हो खुद जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी, एडीएम सिटी ,एसपी सिटी ,एसएसपी, प्रयागराज के साथ थाना धूमनगंज ,थाना करेली, थाना खुल्दाबाद ,थाना कैंट आदि की पुलिस भी मौका ए वारदात पर मौजूद रही। मौका ए वारदात पर भारी पुलिस बल तैनात रहा पुलिस प्रशासन की लगभग 40 से 50 गाड़ियां यहां पर मौजूद रही। डायल 112 की दर्जनभर बाईक और करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही । दिनदहाड़े हुई 4 लोगों की निर्मम हत्या की गुत्थी को सुलझाना प्रयागराज पुलिस प्रशासन के लिए इस लॉक डाउन के दौरान एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई ।
आला अधिकारियों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को सुलझाया जाए ,इसकी तह तक पहुंचा जाए मौका ए वारदात पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए छानबीन में जुटे रहें। चारों शवों को प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन चिकित्सालय भिजवा दिया गया । घर से बरामद हुआ था कतल करने के लिए धार दार औजार बेंजीन टेस्ट से पुष्टि किया गया की उसपर खून के धब्बे है । पुलिस के तत्काल करवाई से परिवार के लड़के आतिश से पूछताछ की गयी, कॉल रिकॉर्ड और कॉल लोकेशन को चेक किया गया। पुलिस को तुरंत शक हुआ आतिश पर। उसका बयान, कॉल लोकेशन से मेल नहीं खा रहा था। शक्ति से पूछने पर आतिश ने सचाई उगल दी। पुलिस ने हत्या के रहस्य को सुलझा दिया। पुलिस को पता चला की आतिश ने आठ लाख का सुपारी देकर तीन अन्यो के साथ यह कतल करवाया।हत्या में आतिश केसरवानी का साथ उसका दोस्त अनुज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव का मामा राज कृष्ण श्रीवास्तव और एक अन्य ने भी दिया।
फ़िलहाल पुलिस हिरासत में आतिश केसरवानी और अनुज श्रीवास्तव को दाल दिया गया है। अन्य दोनों की तलाश हेतु दो अलग टीम बनाये गए है ।इस कतल के पीछे का कारण था आतिश का किसी और महिला के साथ प्रेम प्रसंग। वह अपने पत्नी से छुटकारा चाहता था। माता, पिता, बहनऔर पत्नी के न मानने से आतिश ख़फ़ा रहता था । आतिश के बहन द्वारा उसका और उसके प्रेमिका के तस्वीर को फेसबुक में वायरल कर देने से वह क्षुब्ध होकर अपने दोस्त अनुज श्रीवास्तव से अपने सभी परिजनों की हत्या के लिए 2 लाख रूपए प्रति व्यक्ति, कुल 8 लाख रूपए सौदा तय कर सुनियोजित तरीके से उक्त घटना कारित की गयी।आतिश ने अनुज को 75,000 रूपए अनुज को जो दिए उसका उसने स्वीकार कर लिया।
अरविन्द कुमार