किराया देने का दबाव बनाने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.) । शाहदरा पुलिस ने एक ऐसे मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो किराएदार पर किराया देने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है शाहदरा पुलिस ने एक किराएदार की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर लॉकडाउन के दौरान किराया देने के लिए दबाव बनाने का आरोप है, जबकि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किराया वसूली नहीं करने की गाइडलाइन जारी की थी। मकान मालिक के ऊपर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।