कैलीग्राफी व कलाकारों द्वारा बनी पेंटिंग्स सराहनीय : जस्टिस सुधीर
बटोही।
8वीं राष्ट्रीय फ्लोरा फॉना तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी विभिन्न प्रदेश व शहरों के कलाकार हुए शमिल।
प्रयागराज। खानम आर्ट गैलरी में आज 8वीं राष्ट्रीय फ्लोरा फॉना प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल ने कलाकारों की कृतियों की प्रशंसा किया।
अरबी कैलीग्राफी में बनी पेंटिंग्स की सराहना करते हुए, सभी कलाकारों को शुभकामनाएं भी दीं। कहा कि एक छत के नीचे इतना बड़ा कलाकारों का जमावड़ा गौरव की बात है।
कला चर्चा भी हुई।जस्टिस अग्रवाल ने शहर की एकलौती आर्ट गैलरी की निर्देशिका के हौसले की तारीफ किया। कहा यह प्रयास प्रशंसनीय है।
इसके अलावा हैंडमेड वर्क, बुके, प्लांट आदि आर्ट वर्क की भी तारीफ किया। करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के दौरान कैलीग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के संयोजक रवींद्र कुशवाहा और तलत महमूद रहे।
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों में अतिथि कलाकार अंतरराष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट गौरी यूसुफ हुसैन, मुनवर एजाजी, इम्तियाज अंसारी, अकील अहमद, दानिश अंसारी, जवैरिया खान, जमाल अहमद, मोहम्मद अहमद, सुमित ठाकुर, उरूज रिजवी, फ्रशा जेबिन, यूसुफ मंसूरी, रुशदा फातिमा, अंजलि पांडे, कुशवाहा राजकुमार, मुसाब अदील, निसार अहमद रूबीना अख्तर सदफ फातिमा, सबा बानो, निदा अंसारी, शादमा, वसी, खालिक, कावेरी विज एवं अर्चना पांडे आदि रहे।