न्यूज़ प्रतापगढ़:चिलबिला अंतू हाइवे के ककरहा चौराहा पर हुआ बड़ा हादसा, तीन की गई जान।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

प्रतिदिन सड़क हादसे में लोग गंवा रहे है अपनी जान।एक ही बाइक पर सवार थे युवक।

अभी कुछ देर पहले चिलबिला से अंतू रोड पर ककरहा मोड़ के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

इस दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत जिसमें तीनों युवको की हुई मौत।.

शव कों कब्जे में लेकर पुलिस नें भेजा पी म ओ ऑफिस।

मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा।

मामला अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा चौकी अंतर्गत ककरहा मोड़ का।


Share: