ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 34
गुरुवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामनें आए। वहीं आठ कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद अस्पताल से किया जा चुका है मुक्त। आज तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हो चुकी है मृत्यु। जिले में मौजूदा समय में 25 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
भारत में कुल मामले-81970 । नई मौतें-134 , कुल मौतें-2649 , कुल ठीक हुए -27920। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ रिषी सहाय ने दी जानकारी।