ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज : दिन दहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों की घर के अंदर गला रेत कर हत्या, हत्यारे फरार
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में विवेकानंद चौराहे पर एक ही परिवार के 4 लोगों की दिनदहाड़े घर के अंदर ही लगा रेत कर हत्या कर दी गई ।
इस परिवार में मृतक 4 लोगों सहित कुल 5 लोग रहते थे मृतक तुलसीराम उम्र 65 वर्ष, पत्नी किरण केसरवानी 60 वर्ष ,पुत्री निहारिका 30 वर्ष ,बहू प्रियंका 25 वर्ष एवं मृतक तुलसीराम का बेटा आतिश जो कि घटना वाले दिन किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था ।

थाना धूमनगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने प्रयागराज प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं । प्रयागराज प्रशासन का शायद ही कोई ऐसा अधिकारी हो जो मौका ए वारदात पर ना पहुंचा हो । खुद जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी, एडीएम सिटी ,एसपी सिटी ,एसएसपी, प्रयागराज के साथ थाना धूमनगंज ,थाना करेली, थाना खुल्दाबाद ,थाना कैंट आदि की पुलिस भी मौका ए वारदात पर मौजूद रही।मौका ए वारदात पर भारी पुलिस बल तैनात रहा पुलिस प्रशासन की लगभग 40 से 50 गाड़ियां यहां पर मौजूद रही।

डायल 112 की दर्जनभर बाईक और करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही । दिनदहाड़े हुई 4 लोगों की निर्मम हत्या की गुत्थी को सुलझाना प्रयागराज पुलिस प्रशासन के लिए इस लॉक डाउन के दौरान एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। आला अधिकारियों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को सुलझाया जाए ,इसकी तह तक पहुंचा जाए मौका ए वारदात पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए छानबीन में जुटे रहें।चारों शवों को प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन चिकित्सालय भिजवा दिया गया ।

प्रयागराज का थाना धूमनगंज आए दिन किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इसी सोमवार की सुबह धुस्सा गांव के जंगलों में गोकशी की घटना को लेकर भी थाना धूमनगंज चर्चाओं में रहा था और अब बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या घर के अंदर ही कर दी गई । थाना धूमनगंज के जिस इलाके में यह हत्या हुई वह विवेकानंद चौराहा इस क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहा है। प्रीतम नगर में कहा जाता है कि प्रीतम नगर का विवेकानंद चौराहा सिविल लाइन से कम नहीं है यहां पर दिन-रात चहल कदमी देखी जा सकती है ।

ऐसे व्यस्त रहने वाले चौराहे पर दिनदहाड़े ऐसी सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर अपराधियों का चुपचाप सुरक्षित निकल जाना अपने आप में इस क्षेत्र के पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस अधिकारी कोई भी बयान देने से अभी बच रहे है।

अरविंद कुमार