ब्रेकिंग न्यूज़: प्रयागराज, धूमनगंज हत्याकांड दो फरार आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज। धूमनगंज हत्याकांड के फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार थे। दोनों से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। इस तरह प्रीतमनगर हत्याकांड में शामिल सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी राजकृष्ण श्रीवास्तव और अंकित के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड के सूत्रधार आतिश केसरवानी की प्रेमिका को भी हिरासत में लिया है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी सीधे तौर पर यह स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि आतिश की प्रेमिका गिरफ्तार कर ली गई है।