बंगाल में बूथ कैपचरिंग
पश्चिम बंगाल में चैथे चरण के मतदान के दौरान कई स्थानों से बूथकैपचरिंग की शिकायतें आ रही हैं। लाॅकेट चैटर्जी हुगली जिले की चुंचुंड़ा विधान सभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका दावा है कि उन्होंने कोविड – 19 का प्रबंध देखने के बहाने आए कुछ बाहरी लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि यह लोग कोविड के बहाने अंदर आकर लोगों पर तृणमूल के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने उन लोगों को पकड़ा तो तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने लाॅकेट की गाडी को घेरकर उन पर हमले की कोशिश की। सीआरपीएफ के जवानों के कारण उनकी जान बच गई लेकिन उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ और गाड़ी के शीशे टूट गए।
कोलकाता के टालीगंज से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी टालीगंज के बहरमपुर में फर्जी मतदाता पहचान पत्र के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने का दावा किया । उन्होंने कहा कि दीदी को पता है कि वह इस बार चुनाव नहीं जीतेंगी इसलिए फर्जी मतदाता भेज रही हैं।