बॉलिवुड में भी कोरोना का खौफ
हर्षित श्रीवास्तव।
मुम्बई : कोरोना वायरस के प्रभाव से बाज़ार में मंदी का दौर है, जिम, मॉल्स, क्लब्स, स्कूल आदि ऐसी सभी सोशल गेदरिंग वाले स्थानों को बंद करने के आदेश है ।
हाल ही में इसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिला।
रविवार को मनोरंजन उद्योग के पांच शीर्ष निकायों ने ३१ मार्च तक किसी भी प्रकार की शूटिंग ना करने का फैसला किया है।
यह निर्णय १५ मार्च को आयोजित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (imppa), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आई फ टी डी ए), फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफ डबल्यू आई सी ई), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स (आई एफ टी पी सी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ( डबल्यू आई एफ पी ए) की संयुक्त बैठक में लिया गया । यह निर्णय केंद्र एवम् राज्य सरकारों द्वारा कि गई पहल के अनुपालन में किया गया।
सभी उत्पादकों को ३ दिन दिया गया है कि वह अपनी सभी इकाइयों को भारत या दुनिया में कहीं भी शूटिंग ना करने के लिए कहें।
टीवी निर्माता और आईएफटीपीसी के उपाध्यक्ष जे डी मजेठिया ने कहा ” देश समाज और फिल्म श्रमिकों के हित में भारतीय फिल्म उद्योग के सभी संघों ने फिल्मों, धारावाहिकों, वेब शो आदि को १९ मार्च से ३१ मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है।