शादी के बाद बढ़ा बोल्डनेस का पारा
हिन्दी फिल्मों और टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री मौनी राॅय को कौन नहीं जानता। उन्होंने 2007 में कृष्णा तुलसी के रूप में स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था। आज वह टेलीविजन की दुनिया में नागिन बनकर तहलका मचा रही हैं। वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं, कुछ अपने अभिनय की वजह से तो कुछ अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से। मौनी राॅय ने इसी साल जनवरी में लंबे समय से उनके बाॅय फ्रेंड रहे सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए। उसके बाद से ही उनके बोल्डनेस का पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है। वह प्रायः अपनी हाॅट तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर करती हैं और इस गर्मी के मौसम में इंटरनेट का पारा बढ़ रहा है।
मेहंदी रचे हाथों में मेटैलिक ग्रीन कलर की पूल पार्टी की परफेक्ट आउटफिट में मौनी का बोल्ड अंदाज और ग्लैमरस लुक।
बिकिनी और बड़े से स्ट्राॅ हैट में नागिन की दिलकश अदा।
सेक्सी ब्लू बैकलेस नाईटी में मौनी राॅय अपने घातक लुक्स से फैंस के दिलों के धड़कन को बढ़ाती हुई।
बेडरूम में बेकलेस मोनो क्रोम ड्रेस में मौनी।
बीच पर रेड बिकिनी में मौनी राॅय।
बीच पर मौनी का बोल्ड फोटोशूट।
आज इतनी ही काफी है वरना गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।