प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निकाला स्पष्टीकरण सुनील प्रकाश मनातू वीडियो
बेनीमामधव सिंह संपूर्ण माया के लिए पलामू झारखंड से ।
मेदनीनगर पलामू :मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निकाला स्पष्टीकरणआपको बताते चले कि डुमरी पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं में घोर अनिमियत्ता को देखते हुए मनातू कार्यालय पत्रांक संख्या 73 पंचायत चक में हस्तांतरण किया गया था।परंतु अपनी मनमानी करते हुए पंचायत में योगदान लेने तथा नहीं देने से मनरेगा की कार्यों में उदाशीनता दिखाई दे रही है ।मनातू प्रखंड उच्च स्तरीय पदाधिकारी की अवहेलना की गई जिसे उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण 24 घंटा के अंदर मांग की गई । आप सभी को यह भी बताते चलें कि मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी की अवहेलना की गई है तो आप सोच सकते हैं कि इनकी कितनी मनमानी रवैया से पंचायत में बदतर से बदतर स्थिति हो गई है इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी पलामू उप विकास आयुक्त से संपर्क सूत्र से कोशिश की गई परंतु उप विकास आयुक्त से संपर्क नहीं हो पाई। *तो मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया है कि रोजगार सेवक अपने पंचायत में ही रहने के लिए बड़े बड़े नेता मंत्री तथा मीडिया बंधु से बात कराकर रहना चाहता है।