प्रयागराज: ब्लैक फंगस का एक और मरीज

Share:

जयति भट्टाचार्य।

प्रयागराज,14 मई ,2021 । ब्लैक फंगस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। एसआरएन व एमडीआई ही नहीं बल्कि शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी इसके मरीज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को परिजन लखनऊ ले गए थे। वहीं शुक्रवार को भी एक अस्पताल में मरीज की बात सामने आई है। डॉक्टरों ने कोविड से ठीक हो चुके लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
लूकरगंज स्थित मदनानी अस्पताल में 50 साल का एक व्यक्ति आंख के नीचे सूजन व दिखाई न देने की शिकायत लेकर पांच दिन पहले आया था। उसकी एक आंख पूरी तरह से लाल हो चुकी थी। डॉक्टरों ने एमआरआई व अन्य जांच के बाद पाया कि उक्त मरीज में ब्लैक फंगस के ही लक्षण हैं। अस्पताल की नेत्र रोग स्पेशिलस्ट डॉ अंकिता अग्रवाल ने बताया कि मरीज को एक माह पहले कोविड हुआ था। उसकी एक आंख में काफी सूजन व लालिमा थी। दिखना भी पूरी तरह से बंद हो चुका था। जांच के बाद ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर उसे चित्रकूट के सदगुरु नेत्र चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। उसकी शुगर भी काफी ज्यादा है।


Share: