चांडिल डैम की घटना पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Share:

डॉ अजय ओझा।

विस्थापित अनशनकारियों को ट्रैक्टर से मारने का प्रयास : दीपक प्रकाश ।

रांची, 28 सितंबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने चांडिल डैम के विस्थापित अनशनकारियों को प्रोजेक्ट के ट्रैक्टर से हुए कुचलने के प्रयास पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

श्री प्रकाश ने कहा यह सरकार अपना होशो हवास खो चुकी है। इसलिए इस सरकार में अप्रत्याशित घटनाएं घट रही है।

उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापित राहत और पुनर्वास को लेकर डैम साइड में 8दिनों से लगातार अनशन पर बैठे थे। परंतु आज की घटना ने राज्य सरकार की मंशा को उजागर कर दिया।

कहा कि यह सरकार अपने खिलाफ बोलने वालों का दमन करने में विश्वास करती है। आंदोलन और आंदोलनकारी दोनो को कुचलने में विश्वास करती है।

कहा कि इसके पूर्व गो तस्करों ने महिला दरोगा संध्या टोपनो की हत्या कर दी। इतना ही बालू माफिया के द्वारा पदाधिकारी को कुचलने की कोशिश की गई।

कहा कि राज्य सरकार जनविरोधी ही नहीं निरंकुश भी है।

श्री प्रकाश ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से बाज आए ।अविलंब ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही अनशनकारियों से वार्ता कर उनकी समस्या का अविलंब समाधान हो।


Share: