खर्च कम करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल भाजपा हेस्टिंग्स में स्थित पार्टी कार्यालय को छोटा कर रही है

Share:

कोलकाता, 02 जून । पार्टी सूत्रों के अनुसार इस कार्यालय के तीन तलों को छोड़कर बाकी एक तल में ही काम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अब न तो कोई चुनाव है और न कोई सभा इसलिए केवल एक तल यानी आठवें तल पर ही भाजपा कार्यालय रखकर बाकी सभी तल को छोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा अस्थाई तौर पर बनाई गई कॉल सेंटर भी नहीं रखी जाएगी। इस पूरे कार्यालय के लिए करीबन अढ़ाई लाख रुपए किराया देना पड़ता है जो कम करने की कोशिश में भाजपा जुटी है। चुनाव के बाद अब बाकी खाली पड़े हिस्से का कोई काम नहीं इसलिए बेकार किराया देना ठीक नहीं। बताया गया है कि अब मुख्य रूप से पार्टी का काम मुरलीधर सेन लेन में ही पार्टी का काम किया जाएगा। इसी कार्यालय से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव के समय जितनी व्यस्तता थी अब नहीं रही। उसके हिसाब से सभी तल को उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। इसलिए केवल आठवें तल को छोड़कर बाकी तीन तल भाजपा वापस कर देगी। हमने यह निर्देश दिया था कि एक महीने के भीतर अनुपयोगी तीन तलों को छोड़ दिया जाएगा। वैसे भी हेस्टिंग्स कार्यालय अभी बंद है। छह नम्बर मुरलीधर सेन लेन कार्यालय में राज्य अध्यक्ष के अलावा सह सचिव एवं पदाधिकारियों के कमरे अलग-अलग हैं, इसी कार्यालय से विधानसभा चुनाव 2016 एवं 2019 के समय भाजपा ने चुनाव लड़ा था। राज्य कार्यालय में जगह कम होने के कारण विधानसभा चुनाव 2021 के समय हेस्टिंग्स में भाजपा ने अलग से चार तल वाला कार्यालय किराए पर लिया था। दस मंजिली इमारत में चार तलों में भाजपा ने अपना कार्यालय बनाया था। जिसमें से पांचवे तल पर मीडिया सेंटर एवं आईटी सेंटर था जबकि सातवें पर विशालकाय कॉल सेंटर और आठवीं एवं नौवें तल पर नेताओं एवं मंत्रियों के बैठने के लिए अलग से कमरे बनाए गए थे। केवल चुनाव के समय ही यहां सभी तरह के सभाएं एवं बैठकें की जाती थी इसलिए भीड़ रहता था। यहां केवल कॉल सेंटर में कई सौ लड़के-लड़कियां काम करते थे। कहा जा सकता है कि 2021 विधानसभा चुनाव के समय हेस्टिंग्स कार्यालय विशालकाय वेयरहाउस में बदल गया था।


Share: