पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के निधन पर भाजपा ने जताया शोक
डॉ अजय ओझा।
रांची, 16 अगस्त । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है एवं कहा है कि वे एक अच्छे पुलिस अधिकारी थे एवं विभिन्न क्षेत्रों में राज्य को उनका योगदान सराहनीय रहा है। श्री प्रकाश ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है एवं ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिजनों के साथ है।
नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी, जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन व झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने में विशेष योगदान देने वाले अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की खबर से मन व्यथित है।
श्री मरांडी ने स्व चौधरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।