अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा : राजेश ठाकुर

Share:

डाॅ अजय ओझा।

राहुल गांधी से इडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन तक मार्च।

रांची 16 जून। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी जी को पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए पूर्वाग्रह से केवल बदला लेने एवं राजनैतिक प्रतिशोध की भावना रखते हुए केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ई डी द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के लिए परेशान किये जाने के विरोध में एवं मौजूदा भाजपा सरकार में केंद्रीय एजेंसी के राजनीतिक दुरुपयोग के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका मोरहाबादी, रॉंची से राजभवन तक मार्च किया गया।

इस राजभवन मार्च कार्यक्रम की अगुआई प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के साथ नेता विधायक दल आलमगीर आलम कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, जालेश्वर महतो शहजादा अनवर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उप नेता विधायक दल प्रदीप यादव, विधायक अम्बा प्रसाद, राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी कर रहे थे स बापू वाटिका से हाथों में तख्तियां एवं झंडे बैनर लेकर राहुल गांधी सोनिया गांधी कॉंग्रेस पार्टी जिंदाबाद केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग बंद करो के नारे लगाते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रास्ते मछली घर के समीप राजभवन के मुहाने तक पहुंचे ही थे की पुलिस प्रशासन ने जुलूस को रोककर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बातचीत कर जुलूस को आगे जाने देने में मुश्किल को बताया की निषेधाज्ञा लागू है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम कानून एवं संविधान का सम्मान करने वाले लोग हैं हम यहीं बैठ जाएं और अपनी बातों को रखें।

राजभवन के मुहाने पर राजभवन मार्च एक सभा में परिवर्तित हो गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की तथा संचालन वरीय काँग्रेस नेता सुनील सिंह ने किया।

राजभवन घेराव सभा को संबोधित करते हुए झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज देश के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, प्रजातांत्रिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और समावेशीय विकास को ‘‘संक्रमण काल के घनघोर अंधियारे’’ में मोदी सरकार ने धकेल दिया है। इस सरकार का एक मात्र काम यह रह गया है कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर जो विपक्ष इनके खिलाफ आवाज उठाने का काम कर रहा है उसे परेशान कर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जाए उन्होंने कहा कि आज हम लोग क्यों सड़कों पर क्यूँ है पूरा देश क्यूं आंदोलित है कानून सबके लिए बराबर हैं। परंतु कांग्रेस अध्यक्षा एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को जो नोटिस दिया गया है, जो केस क्लोज हो गया है उसके बावजूद भी यह पूछताछ इस बात का प्रतीक है देश के अंदर किस प्रकार से, किस हद तक जा सकते हैं, ये लोग। तो पूरे देश के काँग्रेस कार्यकर्ता समर्थक आज सड़क पर हैं जो काँग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है वो पूरे मुल्क की भावना है कि आज जो आतंक है ईडी का, इंकम टैक्स का, सीबीआई का, उनके खुद के जो अधिकारी बैठे हैं, डायरेक्टर हैं या चेयरमैन हैं, उनको सोचना पड़ेगा कि कब तक आप भाजपा के दबाव में आकर ऐसी कार्रवाई करेंगे।

राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले 31 साल में थोक महंगाई सबसे ऊँचे पायदान पर है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें भीषण गर्मी की तरह जनता के बजट को झुलसा रही हैं और कालाबाजारियों व जमाखोरों की पौ-बारह हो गई है। लोगों की जमापूंजी तक लुट चुकी है और देश के बैंकों को लूट कर लुटेरे सरकारी संरक्षण में विदेश भाग रहे हैं। 70 साल में बनाई देश की विरासत, सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के भाव मुट्ठीभर धन्ना सेठों को दिया जा रहा है।
देश के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी तो घट गई, देश के अन्नदाता किसान की आमदनी मात्र 27 प्रतिदिन रह गई,
देश में 60 लाख छोटे व लघु उद्योगों पर ताला लग गया, 12 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया, महंगाई ने लोगों के घरों के चूल्हे बुझा दिए, करोड़ों युवा बेरोजगारी की दलदल में धकेल दिए गए पर… 142 सबसे अमीरों की आय एक साल में 30 लाख करोड़ बढ़ गई, और … कुछ ‘‘मोदी मित्रों’’ की आय तो प्रतिदिन 1,000 करोड़ की दर से बढ़ रही है,राजेश ठाकुर ने कहा कि इन विकट मुसीबतों में कांग्रेस के दीपक आदरणीय राहुल गांधी भाजपा के अंधियारे के खिलाफ उजाले की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका का संकल्प है कि वो लड़ाई सूर्य की पहली किरण तक लड़ेगा, जब तक अंधेरे का अंत न हो,
आज हम जनता से आग्रह करते हैं कि वो संघर्षशील और सत्यनिष्ठ नेता राहुल गाँधी व कांग्रेस का साथ दें, जिसने प्रत्येक प्रतिकूल परिस्थिति में निडरता और निर्भीकता से लोगों की लड़ाई लड़ी और सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाया।

सभा को संबोधित करते हुए नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि जब यही केस 2015 के अंदर क्लोज हो गया,वापस खोलकर तंग करने का षडयंत्र किया है और जो आपकी फितरत के अंदर है, पूरे मुल्क में आपकी देख लें कि ईडी, इंकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है, पूरा देश जानता है। लोग दुखी हैं, पर इनके भय से बोल नहीं पा रहे हैं। कहीं पर बुल्डोजर चलते हैं और कहीं देशद्रोह के नाम पर पत्रकारों को, साहित्यकारों को, लेखकों को बंद किया जाता है। तो लोग बोलने से डरते हैं, उद्यमी हो, चाहे व्यापारी हो, क्या हिम्मत है कि बोल सकता है, इंकम टैक्स वाले तो कल पहुंच जाएंगे। हालात बड़े गंभीर है, ये हमें समझना पड़ेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा देश की जनता की लड़ाई मुखरता से लड़ना मोदी सरकार को रास नहीं आ रहा। आज सत्ता के अन्याय का अंधकार हरसंभव कोशिश कर रहा है कि वो कांग्रेस के दिये की रोशनी को प्रभावित कर अपने अंधकार का साम्राज्य फैला ले।पर जिसके साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हो और स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास हो, वह दिया नहीं बुझ सकता। सत्ता में मदमस्त हुक्मरानों को सबक सिखाना है कि हम न डरेंगे, न झुकेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहली बार देख रहे हैं, कि एआईसीसी, जो कांग्रेस का मुख्यालय है उसके अंदर भी 15 लोग से अधिक नहीं आ सकते हैं यह तानाशाही नहीं तो और क्या हैस इस मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ऐसी ही एकजुटता की जरूरत है।

कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेताओँ की अवाज को कुंद करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग बंद हो आज एआईसीसी हेडक्वार्टर तक में बंदिश लगी हुई है कि कोई नेता कार्यकर्ता एआईसीसी में नहीं जा सकता। ऐसा कभी सुना आपने। क्या हो रहा है, देश के अंदर। ये मीडिया को भी बताना पड़ेगा पूरे मुल्क को कि क्या हो रहा है।

उप नेता विधायक दल प्रदीप यादव ने कहा कि हम सभी को समस्त देशवासियों को पता है कि राहुल गांधी जी से मोदी एवं भाजपा को क्यूं डर लगता है राहुल गांधी ही वो नेता हैं जिन्होंने पूरी मुखरता से आवाज उठाने का काम किया जब मोदी सरकार ने सत्ता संभालते ही जब किसानों की ज़मीन हड़पने का अध्यादेश लाया, जब नोटबंदी के काले कानून से सारे छोटे व्यापारियों के उद्योग धंधे बंद करके, लोगों को बैंकों की लाइन में लगाकर तड़पाया। एक गलत जीएसटी को लागू किया जब दुकानदार तथा व्यापार पर चोट पहुंचाई जब देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस के ठेके, भेल सेल, खेल, तेल सब मुट्ठी भर धन्ना सेठों को कौड़ियों के भाव दिए जा रहे थे।

पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि वो राहुल गांधी ही थे जिन्होंने महामारी के बाद छोटे उद्योगों और लोगों को प्रतिमाह 6000 दे मदद की गुहार लगायी, हाथरस में दलित की बेटी से बर्बरता हो, किसान आंदोलन में 700 किसानों की शहादत हो या लखीमपुर में सत्ता की सरपरस्ती में किसानों को रौंदा गया हो, सड़क पर और सदन में कांग्रेस और राहुल गांधी ने लड़ाई लड़ी। यही कारण है कि आज केंदीय एजेंसियों के दुरूपयोग करने में भी भाजपाईयों की सरकार हिचक नहीं रही है।

आज के राजभवन घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, अशोक चौधरी, रमा खलखो, भीम कुमार सुल्तान अहमद, रवीन्द्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा डॉ राकेश किरण डॉ एम तौसीफ, श्रीमती आभा सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, रामाश्रय प्रसाद, मदन मोहन शर्मा, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी, जयशंकर पाठक, बिनय सिन्हा दीपू, सुरेन्द्र सिंह, महिला कॉंग्रेस अध्यक्षा सुश्री गुंजन सिंह, अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन केदार कुमार, ओ बी सी विभाग चेयरमैन अभिलाष साहू, एन एस यू आई के आमिर हाशमी खेल प्रकोष्ठ के अमरेंद्र सिंह, अजय सिन्हा, जगदीश साहू, निरंजन पासवान, युवा कॉंग्रेस की निशा भगत विकास सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शशि भूषण राय, आमीर हाशमी, उज्ज्वल तिवारी वेद प्रकाश तिवारी कुलदीप कुमार जिला अध्यक्ष संजय पांडेय सुरेश बैठा जैस रंजन पाठक मुन्ना पासवान, अवधेश सिंह प्रमोद दुबे मनोज सहाय पिंकु नरेश वर्मा मंजूर अंसारी विजय खान, धर्मेंद्र सोनकर सुधीर चंद्रवंशी सुरजीत नागवाला राजेश चंद्र राजू, दीपक ओझा, रोशन बरवा, मुन्ना सिंह, कमल ठाकुर, विशाल सिंह, संतोष सिंह, काजल भट्टाचार्य, नितिन सिंहमोर, राजू पाण्डेंय, चन्द्रशेखर शुक्ला, जवाहर लाल सिन्हा, राजू चौधरी, महेश राम, पिंकी सिंह, परिंदा सिंह, संगीता टोप्पो, पार्वती सिंह, मेरी तिर्की, रश्मी पिंगुवा, आलोक तिवारी, शांतनु मिश्रा, शाहनाज खातून, अनु विश्वकर्मा, सीता राणा, अमृता भगत, उषा सिंह, प्रीति सहाय, उषा यादव, बेबी देवी, कुमारी बाखला, अनिता सिन्हा, अजन्ता सामद, सेवादल-छोटू सिंह, अनिल सिंह, हरेन्द्र कुमार, जेके अग्रवाल, रूपेन्द्र महतो, अनिता टोप्पो, रांची लोकसभा प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, रांची महानगर के अध्यक्ष कृष्णा सहाय, रांची ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो ,जमशेदपुर लोकसभा अध्यक्ष अफसर इमाम उपेन्द्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, ,प्रदेश कोऑर्डिनेटर कन्हैया पांडे, प्रभात बाखला ,अनिल सिंह, गौरव आनंद एनएसयुआई- आमिर हासमी, प्रताप, शारिक अहमद, एमूल, अनिकेत, गोपाल, इन्द्रजीत सिंह, विनय उरांव, शिवम सिंह, रोहित पांडे, उषा पासवान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।


Share: