राशन लेने घर से निकले भाजपा नेता की पुलिस ने की पिटाई
पटना, 12 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश लॉकडाउन मोड में है। लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पटना पुलिस भी राजधानी की सड़कों पर दिख रही है लेकिन पटना पुलिस की मनमर्जी अब बढ़ती जा रही है। सड़क पर निकले लोगों के वाजिब कारण बताने के बावजूद उनकी पिटाई की जा रही है। ताजा मामला बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह से जुड़ा हुआ है। बिहार भाजपा के नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह अपने घर से राशन लेने निकले थे लेकिन पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। यह पूरी घटना रविवार को। आर ब्लॉक के पास घटी है। देश में लॉकडाउन फेज वन का अंतिम चरण चल रहा है लिहाजा बीजेपी नेता के घर में भी राशन का सामान कम हो गया था। राकेश सिंह घर का सामान लेने निकले थे लेकिन कोतवाली थाने के एक दरोगा ने उनकी पिटाई कर दी। राकेश सिंह पुलिस के सामने यह बताते रहे कि वह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और केवल जरूरी सामान लेने के लिए घर से निकले हैं बावजूद इसके उनकी पिटाई की गई।