उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा मिनी चुनाव की तैयारियों में जुटी
देवदत्त दुबे।
भोपल । हाल ही में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा अब उत्साही वातावरण को भुनाने के लिए नगरी निकाय और पंचायती राज के चुनाव जल्दी कराने की तैयारियों में जुट गई है ।बुधवार को पार्टी कार्यालय में चुनिंदा नेताओं को दस विशेष क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर अब मंडल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
दरअसल पिछले कुछ वर्षों में भाजपा में जिस तरह से सार्वजनिक बयान बाजी बड़ी है, गुटबाजी के रंग देखने को मिले हैं । उसके बाद अब भाजापा पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक वातावरण बनाकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लेगी। पार्टी नेताओं का दबाव इस समय मंत्रिमंडल में जगह प्राप्त करने को लेकर है । लेकिन एक अनार सौ बीमार की स्थिति और सिंधिया समर्थकों को समायोजित करने की बाध्यता फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार की इजाजत नहीं दे रहा है। यही कारण है कि फिलहाल पार्टी प्रदेश में नगरी निकाय और पंचायती राज के चुनाव कराकर इस तरह के मुद्दों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।
शून्य से शिखर पर पहुंची भाजपा लगातार कार्यकर्ताओं को एक के बाद एक कार्यक्रम देती रहती है। उन्हें सक्रिय बनाए रहती है और आम जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है। हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव की सफलता से उत्साहित होकर मिनी आम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। और इसके लिए 10 विशेष क्षेत्रों में चुनिंदा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जो कि 27 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच मंडल स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण देंगे।
बहरहाल भाजपा ने जिस 10 विषयों पर प्रशिक्षण दिया है उनमें ऐसे विषय भी शामिल किए गए हैं जिससे हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास और विकास नीति-रीति समझाई जा सके। मसलन प्रमुख विषय हैं भाजपा इतिहास और विकास दूसरा हमारा विचार ।परिवार तीसरा भाजपा एवं हमारा दायित्व ।चौथा भाजपा की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा। पांचवा व्यक्तित्व विकास । छटा पिछले 6 साल में हुए अंत्योदय हुए अंत्योदय प्रयत्न। सातवां आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा। आठवां सोशल मीडिया का प्रभाव उपयोग हमारी कार्य पद्धति । नौवां संगठन संरचना में हमारी भूमिका और दशमा प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां। इन विषयों पर विस्तार से समझाया गया है ।मसलन सोशल मीडिया पर समझाने के लिए 10 पेज का टाइप मैटर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग से आया। जिसमें सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर छोटी-छोटी बातों को बड़े अच्छे ढंग से समझाया गया है। भाषा का संयम और तथ्यपरक जानकारी शेयर करने की हिदायत दी गई है ।जिससे साख बनी रहे और जो भी बात आती है उसका तुरंत जवाब देना चाहिए। व्यक्तिगत रूचि इसमें हावी नहीं होने देना है। पार्टी की विचारधारा को सर्वोपरि रखना है।
इसी तरह अन्य विषयों पर भी बारीकी से जानकारी दी गई है। नए लोगों को भाजपा के इतिहास और उसके विकास के संबंध में क्रमबद्ध तरीके से समझाया गया है। जिससे कि जो नए लोग भाजपा से जुड़े हैं वे भी पार्टी के इतिहास और रीति नीति से अवगत हो सकें।
कुल मिलाकर उपचुनाव में मिली सफलता के बाद अब भाजपा और किसी विवाद में पड़ने के बजाय सीधे नगरी निकाय और पंचायती राज चुनाव में माहौल का फायदा लेने की तेजी से तैयारी कर रही है। जिसका सीधा प्रशिक्षण दिया गया है और यह प्रशिक्षण मंडल स्तर पर दिया जाएगा उसके बाद भाजपा एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय कर पाएगी और वातावरण भी सकारात्मक बना आएगी, जिसका लाभ इन मिनी चुनाव में भाजपा को मिल सके।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने अपने संबोधन में पार्टी की सक्रियता एकता और सफलता को देश की खुशहाली से जोड़ा है।